YouTube Monetization Policy Update 2023

साल 2022 के ख़त्म होने में अब केवल 3 महीने बाकि है और 2023 शुरू होने का हम सबको इंतज़ार है क्युकी YouTube Monetization Policy Update से जुडी बोहोत बड़ी खबर आनेवाली है जिसका अनाउंसमेंट यूट्यूब के द्वारा किया गया है. चलिए जानते है की कौनसी बड़ी खबर है जो यूट्यूब क्रिएटर्स को खुस कर देंगी.

YouTube Monetization Policy Update for 2023

YouTube Monetization Policy Update for 2023

  1. YouTube Shorts News

सबसे पहली खुस खबर यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए है यदि आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते है और आपको शॉर्ट्स चेंनल में ज्यादा ऑप्शन मिल जाये तो केसा रहेगा?

यूट्यूब ने अनाउंस किया है की यूट्यूब शॉर्ट्स में आपको कुछ ही समय में voiceover और greenscreen का ऑप्शन देखने को मिलेंगा इसका मतलब की अब आप Greenscreen का इस्तेमाल करके अपनी YouTube Shorts बना पाएंगे। 

आप किसी भी वीडियो के वौइस् को mute करके उसका voiceover भी कर पाएंगे। इसके कारन अब आपको अपने वीडियो को एडिट करने के लिए किसी अन्य वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ेंगी। 

  1. YouTube Music Use Update

अबतक आप जब भी किसी वीडियो में किसी भी प्रकार का म्यूजिक का उपयोग करते थे तो उस वीडियो पर आपको music copyright मिलता था जिसके कारन उस वीडियो की कमाई म्यूजिक कम्पनी को मिलती थी और आपके वीडियो पर आपको कमाई नहीं होती थी.

अब यूट्यूब ने तय किया है की इस प्रकार के वीडियो पर स्ट्राइक नहीं लगाएंगे। इस प्रकार के वीडियो में जो भी इनकम होंगी उसमे क्रियेटर और म्यूजिक कम्पनी के बीचमे 50% बाट दिया जायेगा और आपको किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं मिलेगा। 

वैसे तो आप चाहे तो लाइसेंस भी खरीद सकते है जिसमे आपको म्यूजिक की पॉपुलैरिटी के हिसाब से खरीदना होगा लेकिन एक बार खरीदने के बाद आप उसको लाइफटाइम इस्तेमाल कर सकते है.  

पहले ऐसा होता था की वीडियो के कमाई में से 45 प्रतिसत यूट्यूब अपने पास रखता था ऐसे अगर आपके वीडियो में कॉपीराइट क्लेम है तो बाकि का 55 प्रतिसत कमाई का हिस्सा भी म्यूजिक कम्पनी को मिलता था लेकिन अब यह 55 प्रतिसत में से आधा हिस्सा आपको और आधा हिस्सा उस म्यूजिक कम्पनी के पास जायेगा। 

  1. Complete 10 million view in 90 days

यह ऐसी अपडेट है जिसका सभी को बोहोत ही बेसबरी से इंतज़ार हो रहा है और इस अपडेट के हिसाब से आपको अपने YouTube Channel पर Shorts डालने है और 90 दिन में 10 मिलियन व्यूव का टारगेट कम्प्लीट करना है. 

जैसे ही आपके चैनल पर 90 दिन में 10 मिलियन व्यूव पुरे होंगे वैसे ही आपके चेंनल को monetization का ऑप्शन मिल जायेगा और उसके बाद आप शार्ट और लॉन्ग दोनों वीडियो डालकर पैसे कमा पाएंगे। 

90 दिन में 10 मिलियन इसका मतलब यह है की आपकी चेंनल के आखरी 3 महीने जिसमे 10 मिलियन कम्प्लीट होंगे उसको गिना जायेगा।

सबसे मन में यह सवाल है की क्या इस अपडेट के पहले महीने से ही हमे 90 दिन काउंट करने है लेकिन ऐसा नहीं है जब भी आपका चैनल 10 मिलियन कम्प्लीट होगा तब उस दिन से पिछले 90 दिन को ध्यान में लिया जायेगा। 

अगर अपने जनवरी 2023 में चेंनल बनाया और आपका चेंनल जुलाई में 10 मिलियन के नज़दीक पोहोचता है तो आपको जुलाई, जून और मे को ध्यान में रखना है. 

  1. YouTube 1000 Subscribers and 4000 Watch time Update

यदि आप लॉन्ग वीडियो बनाते है तो उसका आपको 55 प्रतिसत हिस्सा मिलेगा और अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बनाते है तो उसमे आपको 45 प्रतिशत हिस्सा कमाई का मिलेगा बाकि हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखेगा.

अगर अपने इस YouTube Monetization Policy Update से पहले 10 मिलियन वाला टारगेट कम्प्लीट कर लिया है फिर आपको इसे फिरसे हांसिल करना पड़ेगा।

अगर 10 मिलियन व्यूव 90 दिन में हो चुके है और आपको यूट्यूब शॉर्ट्स का फण्ड मिला है तो आप पहले ही YPP का हिस्सा बन चुके है मतलब जैसे ही यह अपडेट आएगी तो आपकी चेंनल की मॉनीटाइज़शन आटोमेटिक ऑन हो जाएगी लेकिन अगर आपको फण्ड नहीं मिला है तो आपको यह ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

अगर आपके चेंनल पर आप लॉन्ग वीडियो डाल रहे है और आपके 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा नहीं हो रहा तो 2023 की अपडेट के बाद आप शार्ट डालकर 90 दिन में 1 मिलियन व्यूव को कम्प्लीट करके अपना मॉनीटाइज़शन ओन कर सकते है.

इसका मतलब यह है की या तो आप 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 घंटे का वॉचटाइम या फिर 1000 सब्सक्राइबर और 1 मिलियन व्यूव के साथ मॉनिटाइज कर सकते है.

  1. YouTube Monetization Policy Update 2023 कब आएगी

यह सभी अपडेट 2023 के पहले महीने यानि की जनवरी के पहले हप्ते में आनेवाली थी लेकिन अब यह जनवरी, फरवरी और मार्च इन तीनो महीने में कभी भी आएगी या फिर ऐसा होगा की अपडेट एक ही साथ रोलऑउट हो या फिर एक एक करके भी आ सकती है. 

इस सभी अपडेट से आप बोहोत ही खुस होंगे यदि आपको अन्य किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप हमे भेज सकते है. 

Read More

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.