Twitter से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सभी माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे वो इंस्टाग्राम, फाबेबूक हो या फिर Quora से पैसे कमाने के तरीके की बात हो. इन सभी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है. ऐसे ही एक प्लेटफॉर्म Twitter से पैसे कैसे कमाए उसके बारेमे आज हम बात करने वाले है.
Twitter एक और सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको पैसे कमाने का अवसर देता है. इसके लिए आपको अपनी ट्विटर अकाउंट को बनाना होगा और ट्विटर अकाउंट पर आपके 20 हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स होने जरुरी है. इसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है. Twitter से पैसे कमाने के बोहोत से तरीके है जिनके बारेमे हम विस्तार से बात करेंगे।
जब भी ट्विटर पर आप ग्रो करेंगे तब आपको 4 प्रकार की केटेगरी में दिखाया जायेगा जो कुछ इस तरह है.
अगर आपके 5 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है तो आप A केटेगरी में आते है. अगर आपके फोल्लोवेर्स 1 लाख से 5 लाख के बिच में होंगे तो आप B केटेगरी में आएंगे और यदि आपके फोल्लोवेर्स की लिस्ट 50 हजार से लेकर 1 लाख के बिच होंगी तो आपका समावेश C केटेगरी में होंगा। आखरी में यदि आपके 20 हजार से 50 हजार फोल्लोवेर्स होंगे तो आप D केटेगरी में समाविष्ट होंगे।
Link Shortener के द्वारा Twitter से पैसे कैसे कमाए
Twitter से पैसे कमाने के सबसे पहला तरीका है वो Link Shortener है जिसमे आपको दुनिया भर की वेबसाइट है जिसके साथ आपको लगे की कोई पोस्ट को शेयर करना है और आप उस वेबसाइट के जरिये लिंक शार्ट करके उपलोड करेंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
इस प्रकार की लिंक शॉर्टनर काम के लिए सबसे बड़ा उपयोग Ads.ly का उपयोग किया जाता है.
इसमें बड़ी कम्पनी भी मिलेंगे जो अपने एप्लीकेशन को प्रोमोट करने के लिए भी पैसे देंगे और इसके लिए आपको आपके फॉलोवर्स के हिसाब से पैसे मिलेंगे अगर आपके 20 से 50 हजार के बिच फॉलोवर है तो आपको 20 हजार से 30 हजार तक मिल सकते है. वही अगर आप A केटेगरी में होंगे तो आपको 1 लाख से ज्यादा पैसे मिलेंगे की सम्भावना है. यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका टॉपिक कोनसा है.
Sponser Tweet करके Twitter से पैसे कैसे कमाए
अगर आपका ट्विटर अकाउंट बोहोत बड़ा है और आपकी ऑडियंस एंगेजमेंट अच्छी होंगी तो आपको बड़ी कम्पनी के द्वारा Sponser Tweet करने के पैसे मिलेंगे जिसमे आपको केवल उस कम्पनी के लिए एक Sponser Tweet करनी होती है.
Sponser Tweet करने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया को भी फॉलो करना पड़ेगा तभी आप Sponser Tweet कर पाएंगे। सबसे पहले तो आपका अकाउंट 2 महीने पुराना होना जरुरी है. उसके साथ ही आपके अकाउंट पर 100 से ज्यादा Tweet होने चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।
Affiliate Marketing करके Twitter से पैसे कैसे कमाए
आपका अकाउंट कोई अच्छे निच पर है जिसमे आपको प्रोडक्ट बेचने का मौका मिल रहा है तो आप अन्य कंपनी के एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक को अपने पोस्ट में डालकर आप प्रोडक्ट सेल कर सकते है और उस प्रोडक्ट से कमिसन के तौर पर पैसे कमा सकते है.
एफिलिएट मार्केटिंग एक बोहोत ही बढ़िया तरीका है जिसमे आप बिना कोई पैसा लगाए पैसे कमा सकते है और अपना एफिलिएट बिज़नेस भी शुरू कर सकते है.
Read More:
5 Easy Freelancing Skills to Sell in 2023
Top 10 Best AdSense Alternatives for Bloggers
very nice information
Best Idea
Thank You So Much